Edited By meena, Updated: 06 Sep, 2024 06:12 PM
छतरपुर जिले के राजनगर में फिल्मी स्टाइल मे कट्टे की नोंक पर दिनदहाड़े बस को लूटने वाले मामले में पुलिस ने खुलासा करते हुए ...
छतरपुर (राजेश चौरसिया) : छतरपुर जिले के राजनगर में फिल्मी स्टाइल मे कट्टे की नोंक पर दिनदहाड़े बस को लूटने वाले मामले में पुलिस ने खुलासा करते हुए 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों से 2 कट्टे लूट का माल/सामान जप्त किया है।
SP ने बताया…
मामले का खुलासा करते हुए छतरपुर SP अगम जैन ने बताया कि आरोपियों ने गाड़ी/मोटरसाइकिल की किस्त चुकाने और दूसरे की मोटरसाइकिल गिरवी के रूपये चुकाने के लिये वारदात को अंजाम दिया है।
SP ने की टीम को इनाम देने की घोषणा...
मामले में SP ने पुलिस टीम की प्रसंसा करते हुए सराहनीय बताया है और ईनाम देने की बात कही है। मामले में खजुराहो सांसद VD शर्मा ने भी इस घटना को संज्ञान लिया था।
ये है पूरा मामला
मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले के राजनगर थाना क्षेत्र में दो बदमाशों ने यात्री बस में लूट की वारदात को अंजाम दिया है। जानकारी के मुताबिक बाइक पर आए बदमाशों ने बंदूक दिखाकर 15 मिनट में बस को रुकवाया, उसमें घुसे और यात्रियों से पैसे-गहने छीन लिए। घटना शुक्रवार सुबह 8 बजे राजनगर थाना क्षेत्र में कूटने डैम के पास की है। पुलिस ने 5 घंटे के भीतर लुटेरों को गिरफ्तार कर लिया है। यह बस छतरपुर से सतना जा रही थी। इसमें 20 यात्री सवार थे। लूट के दौरान बदमाशों ने तीन हवाई फायर भी किए और मौके पर अपनी बादक छोड़कर फरार हो गए।