Edited By Himansh sharma, Updated: 08 Feb, 2025 10:54 AM

छतरपुर में बाइक चोरी का मामला आया सामने
छतरपुर। (राजेश चौरसिया): मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले में शुक्रवार को जिला अस्पताल परिसर से बाइक चोरी का मामला सामने आया है। पुलिस से पहले चोर को फरियादी ने ही पकड़ लिया। दरअसल बाइक चोरी होने के बाद फरियादी रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए थाने गया था, तभी थाने के बाहर उसे चोर मिल गया, जिसे फिरयादी ने पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया है। पुलिस ने बाइक बरामद करते हुए चोर से पूछताछ शुरु की है।
घनश्याम कुशवाहा रामपुर ढिला का रहने वाला है और उसने बताया कि उसके रिश्तेदार का सड़क दुर्घटना में निधन हो गया था। वह मृतक का पोस्टमार्टम कराने के लिए अपनी टीवीएस बाइक से सुबह करीब साढ़े 8 बजे जिला अस्पताल आया था। बाइक को पार्किंग में खड़ा करने के बाद वह अंदर चला गया, कुछ देर बाद वापिस लौटा तो बाइक गायब थी।
अस्पताल के सीसीटीवी फुटेज चेक किए तो एक युवक बाइक का लॉक तोड़कर ले जाते दिखाई दिया। घनश्याम चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए कोतवाली थाना गया। रिपोर्ट दर्ज कराने के बाद जैसे ही वह बाहर निकला, वैसे ही उसे चोरी करने वाला युवक उसकी बाइक को ले जाते दिखाई दिया। घनश्याम ने तुरंत आसपास के लोगों की मदद से उसे पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया। फिलहाल कोतवाली पुलिस द्वारा पकड़े गए चोर से पूछताछ की जा रही है।