Edited By Himansh sharma, Updated: 05 Oct, 2024 05:54 PM
हमलावरों ने अजय का पीछा कर उसे घेरा और अवैध हथियारों से ताबड़तोड़ फायरिंग की
डबरा। (भरत रावत): मध्य प्रदेश के ग्वालियर में आने वाले डबरा में झांसी राष्ट्रीय राजमार्ग 44 के चांदपुर तिराहा पर हुए अजय रावत पर जानलेवा हमले की घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है, जो अब तेजी से वायरल हो रहा है। फुटेज में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि आधा दर्जन से अधिक हमलावरों ने अजय का पीछा कर उसे घेरा और अवैध हथियारों से ताबड़तोड़ फायरिंग की। इस वीडियो के सामने आने के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है।
वीडियो में हमलावरों की पहचान केपी रावत, संदीप रावत, कल्लू रावत, अजय कढेरे और भारत रावत सहित दो अन्य के रूप में की गई है। पुलिस ने इन आरोपियों की पहचान कर सीसीटीवी के आधार पर जांच तेज कर दी है। स्थानीय लोग भी वीडियो के आधार पर जल्द से जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं। इस फुटेज के वायरल होने से पुलिस पर कार्रवाई का दबाव बढ़ गया है, और जल्द ही हमलावरों की गिरफ्तारी की उम्मीद जताई जा रही है।