खून के बदले खून चाहिए...धूमा थाना पुलिस को युवक की खुलेआम धमकी ! वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
Edited By meena, Updated: 25 Jan, 2025 03:00 PM

मध्य प्रदेश के लखनादौन में एक युवक ने पुलिस पर प्रताड़ना के आरोप लगाए हैं। युवक ने बाकायदा एक से चार वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर...
लखनादौन (पवन डेहरिया) : मध्य प्रदेश के लखनादौन में एक युवक ने पुलिस पर प्रताड़ना के आरोप लगाए हैं। युवक ने बाकायदा एक से चार वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल की हैं। युवक पुलिस से बदला लेना चाहता है। आरोप है कि उसे झूठे मोबाइल चोरी के आरोप में पुलिस ने पकड़ा था और मारपीट की थी। अब युवक बदले की आग में जल रहा है और खुलेआम पुलिस को चुनौती देते हुए दिखाई दे रहा है। युवक ने पुलिस से गालीगलौज की और खून के बदले खून की बात कही।
दरअसल सारा मामला सिवनी जिले के लखनादौन के धूमा थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है। युवक धूमा थाना पुलिस को चोर कहकर संबोधन कर रहा है और पुलिस कर्मियों को गंदी-गंदी गालीगलौज करते दिख रहा है। तो वही कुछ वीडियो पर खून के बदले खून और बलि लेने की बात कर रहा है। इतना ही नहीं युवक पुलिस पर लालबत्ती वाहन पर शराब बेचने के भी आरोप लगा रहा है।

देखने वाली बात यह है कि पुलिस युवक की वायरल वीडियो को लेकर क्या कार्रवाई करती है। या फिर कोई और वीडियो व कोई अनहोनी की राह देखेगी। हालांकि इस वीडियो को लेकर पुलिस अभी कुछ ज्यादा कहते नजर नहीं आ रही है। पंजाब केसरी इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता।
Related Story

जीतू पटवारी के खिलाफ मामला दर्ज, जिस युवक के का वीडियो शेयर कर मांगा न्याय, उसी ने लगाए गंभीर आरोप

गद्दार निकला दोस्त, हीरे की चमक देखकर बदली नियत ! पुलिस तक पहुंचा मामला

कर्ज चुकाने पति ने पत्नी को कर दिया दोस्त के हवाले, पीड़ित महिला पहुंची थाने

आगर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 200.50 ग्राम स्मैक के साथ 23 वर्षीय युवक गिरफ्तार

युवकों से अमानवीय व्यवहार से जुड़े आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज, कांग्रेस के विरोध के बाद पुलिस ने...

इंदौर एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी, डायरेक्टर को आया मेल, मचा हड़कंप

MP में अब तक की सबसे बड़ी विभागीय सर्जरी! DGP मकवाना ने एक ही थाने में जमें अंगदों के हिलाए पैर,...

बैतूल में विवाद में युवक पर चाकू से हमला, हालत गंभीर..

भोपाल में दोस्तों के साथ तालाब में नहाने गया युवक डूबा, हुई मौत

मां से झगड़े के बाद टावर पर चढ़ा बेटा! जमीन अपने नाम कराने की ज़िद में दी आत्महत्या की धमकी