Edited By Himansh sharma, Updated: 25 Sep, 2024 12:34 PM
एक प्राइवेट बैंक में रिकवरी का काम करने वाले युवक की मंगलवार की रात को खून से सनी लाश मिली है
जबलपुर। मध्य प्रदेश के जबलपुर जिले में एक प्राइवेट बैंक में रिकवरी का काम करने वाले युवक की मंगलवार की रात को खून से सनी लाश मिली है, आपको बता दें कि युवक का नाम राहुल है राहुल शाही नाका का रहने वाला था, मृतक युवक के सिर पर गंभीर चोट के निशान हैं सूचना पर तत्काल मौके पर संजीवनी नगर थाना पुलिस पहुंच गई थी शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज भेज दिया गया है। हथियारों की तलाश की जा रही है।
यह घटना कुगंवा गांव की है पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार अज्ञात हत्यारे ने धारदार हथियार से राहुल की हत्या की है। घटनास्थल पर एक्टिवा खड़ी हुई थी। बताया जा रहा है की रिकवरी के पैसों को लेकर राहुल की हत्या की गई है। राहुल बैंक में रिकवरी का काम करता था और बैंक से मिले निर्देश के बाद बाईपास और कुगंवा गांव में रिकवरी के लिए गया था।
ग्रामीणों ने उसके शव को देखा और पुलिस को सूचना दी, संजीवनी नगर थाना पुलिस का कहना है कि इससे पहले भी राहुल रिकवरी के लिए इस तरफ आ चुका है, राहुल की हत्या किसने की है इसकी जांच की जा रही है पोस्टमार्टम के लिए शव को भेज दिया है।