Edited By Himansh sharma, Updated: 14 Oct, 2024 08:03 PM

जबलपुर जिले में दशहरा पर घूमकर लौटे एक व्यक्ति को चाकू मारकर मौत के घाट उतार दिया गया।
जबलपुर। मध्य प्रदेश के जबलपुर जिले में दशहरा पर घूमकर लौटे एक व्यक्ति को चाकू मारकर मौत के घाट उतार दिया गया। घटना सोमवार सुबह की है ,जब युवक बाइक से अपने घर पहुंचा था अज्ञात बदमाशों ने उसकी हत्या कर दी। मृतक युवक का नाम नवीन शर्मा है जो ऑटोमोबाइल पार्ट्स की दुकान पर काम करता था घमापुर थाना पुलिस ने शव का पंचनामा बनाकर पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है। परिजनों का कहना है कि घर के पास बैठकर कुछ बदमाश शराब पी रहे थे नवीन ने उन्हें यहां बैठकर शराब पीने से मना किया था।
जिसके बाद नवीन को मौत के घाट उतार दिया गया। नवीन सोमवार की सुबह घर पहुंचा तो उसने देखा कि कुछ लोग उसके घर के पास बैठकर शराब पी रहे हैं। जब उसने लड़कों से कहा कि यहां पर बैठकर शराब न पिए तो नवीन और बदमाशों के बीच झगड़ा हो गया, आरोपियों ने चाकू निकालकर नवीन पर हमला कर दिया पुलिस ने बदमाशों पर मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है।