Edited By Himansh sharma, Updated: 10 Feb, 2025 10:52 AM
![chief minister will give gifts to dear sisters today](https://img.punjabkesari.in/multimedia/914/0/0X0/0/static.punjabkesari.in/2025_2image_10_44_515595730liplo-ll.jpg)
लाडली बहनों के खाते में आज आएंगे रुपए
भोपाल। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव सोमवार को देवास की सोनकच्छ तहसील के पीपलरावां ग्राम में ‘मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना’, सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना और किसान कल्याण योजना के हितग्राही किसानों के खातों में राशि अंतरित करेंगे। इस कार्यक्रम में सीएम हितग्राहियों से संवाद करेंगे और योजनाओं के लाभ के संबंध में भी जानकारी लेंगे।
आपको बता दें कि सीएम मोहन यादव एक करोड़ 27 लाख लाड़ली बहनों के खातों में 1553 करोड़ रुपए ट्रांसफर करेंगे। सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के 56 लाख हितग्राहियों के खाते में 337 करोड़ रुपये और किसान कल्याण योजना में 81 लाख हितग्राही किसानों के खाते में 1624 करोड़ रुपये भेजे जाएंगे।
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव कार्यक्रम में 144 करोड़ के 53 विकास कार्यों का लोकार्पण एवं शिलान्यास भी करेंगे। इसमें 102 करोड़ रुपये के 37 विकास कार्यों का लोकार्पण एवं 42 करोड़ रुपये के 16 विकास कार्यों का शिलान्यास शामिल हैं। इस अवसर पर सीएम विभिन्न शासकीय योजनाओं में हितग्राहियों को हितलाभ वितरण भी करेंगे।