Edited By Himansh sharma, Updated: 27 Jan, 2025 11:11 AM
खंडवा में स्कूल में खाना खाने से बच्चे बीमार
खंडवा। (मुश्ताक मंसूरी): मध्य प्रदेश के खंडवा जिले के हरसूद विधानसभा के ग्राम कसरावद में गणतंत्र दिवस के उपलक्ष में कसरावद के स्कूल के लगभगन 30 बच्चे फूड पॉइजनिंग का शिकार हो गए। सभी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हरसूद में भर्ती करवाया गया। अस्पताल पहुंचे बच्चों में 25 प्रथमिक शाला और 5 बच्चे आगनवाड़ी के बताए जा रहे है। एक आंगनवाड़ी सहायिका भी फूड पॉइजनिंग की गिरफ्त में आई।
राष्ट्रीय पर्व पर शासकीय शाला कसरावद में झंडा वंदन कार्यक्रम के बाद स्कूली बच्चों के लिए विशेष भोजन बनाया गया था। जिसमें जानकारी के अनुसार मध्यान भोजन में खीर पूड़ी और हलवा बनाया गया था। इस भोजन को खाने के बाद बच्चों को उल्टियां शुरू हो गई।
आनन - फानन में सभी को हरसूद अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां उनका इलाज शुरू किया गया। इस दौरान अस्पताल में बेड भी कम पड़ गए जिससे बच्चों को नीचे गैलरी में लिटाकर इलाज किया जा रहा है। इस घटना के बाद अस्पताल में लोगो की काफी भीड़ जमा हो गई। इधर ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर आशीष कुमार मिश्रा के मुताबिक सभी बच्चें भोजन के बाद उल्टियां कर थे, जिनका इलाज जारी है और सभी खतरे से बाहर है।