Edited By Himansh sharma, Updated: 22 Jan, 2025 08:58 PM
खंडवा जिले में एक शर्मनाक घटना सामने आई है
खंडवा। (मुश्ताक मंसूरी): मध्य प्रदेश के खंडवा जिले में एक शर्मनाक घटना सामने आई है, जहां बदले की आग में जल रहे आरोपी ने पिता के साथ मारपीट कर पुत्री को अगवा कर उसके साथ दुष्कर्म किया मूंदी पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर बुधवार को जेल भेज दिया है। मामला जिले के मूंदी थाना क्षेत्र का है, 25 वर्षीय युवती ने पुलिस को शिकायत करते हुए बताया 19 व 20 जनवरी की दरमियानी रात आरोपी घर पहुंचा उसने विवाद शुरू कर दिया। हमने विरोध दर्ज कराया तो उसने पिता पर दरांती से हमला किया।
जिसमें पिता को सिर, पीठ व हाथ से खून बहने लगा। मैं उन्हें बचाने आई तो आरोपी ने पीड़िता पर भी दरांती से वार किया। जब घायल हो गई तो आरोपी पीड़िता को अपने साथ जंगल की तरफ ले गया। वहां एक खेत में दो बार दुष्कर्म किया पुलिस ने आरोपी के खिलाफ गंभीर धाराओं में केस दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर उसे जेल भेज दिया है। पुलिस के मुताबिक पीड़िता और आरोपी परिचित थे। आरोपी को शक था कि उसकी पत्नी का पीड़िता के पिता से प्रेम प्रसंग चल रहा है। वह पत्नी को ढूंढते हुए पीड़िता के पिता के घर भी पहुंचा।
उसे लगा कि उसकी पत्नी को पीड़िता के पिता ने उसके घर पर छुपा रखा है। इसीलिए उसने घर आकर विवाद किया। फिर उसने पिता से बदला लेने के लिए उसकी बेटी को टारगेट किया। उसने पीड़िता से दुष्कर्म करने के बाद यह बात भी कही कि तेरे पिता से बदला लेने के लिए मैंने यह किया।