Edited By meena, Updated: 02 Feb, 2023 03:50 PM

रीवा में गणतंत्र दिवस पर एक बड़ी लापरवाही देखने को मिली। जहां राष्ट्रीयध्वज उल्टा फहराया गया। मामले का खुलासा एक फोटो से हुआ जो इन दिनों सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है
रीवा(सुभाष मिश्रा) : रीवा में गणतंत्र दिवस पर एक बड़ी लापरवाही देखने को मिली। जहां राष्ट्रीयध्वज उल्टा फहराया गया। मामले का खुलासा एक फोटो से हुआ जो इन दिनों सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वायरल फोटो रीवा जिले के हनुमना नगर परिषद का है। जहां राष्ट्रीय पर्व गणतंत्र दिवस के अवसर पर ध्वजारोहण का कार्यक्रम किया जा रहा था। इस दौरान राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा को उल्टा फहरा दिया गया जिसका किसी के द्वारा फोटो और वीडियो बना लिया गया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया गया।
वहीं इस संबंध में जब हनुमना नगर परिषद के सीएमओ अरुण कुमार त्यागी से बात की गई तो उनके द्वारा बताया गया कि कुछ कर्मचारियों की लापरवाही के कारण तिरंगे को उल्टा लगा दिया गया था लेकिन जैसे ही यह जानकारी लगी कि तिरंगा उल्टा है। तत्काल तिरंगे को सही करवाया गया। वही फोटो जब से सोशल मीडिया पर वायरल हुई है। तब से लोगों के द्वारा तरह तरह से कमेंट किए जाने लगे हैं क्योंकि राष्ट्रीय ध्वज को फहराने से पहले रिहर्सल कर लेना चाहिए था लेकिन किसी भी कर्मचारी के द्वारा रिहर्सल नहीं किया गया और जल्दी बाजी में राष्ट्रीय ध्वज को उल्टा ही फहरा दिया गया।