स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर इन जांबाजों को किया सम्मानित, CM ने राष्ट्रपति पदक से नवाजा

Edited By Prashar, Updated: 15 Aug, 2018 02:53 PM

cm awarded to policeman by president award in bhopal

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भोपाल में हुए स्वतंत्रता दिवस के मुख्य समारोह में 59 पुलिस अधिकारी-कर्मचारी और नागरिकों को राष्ट्रपति पदक प्रदान किए। मोतीलाल नेहरू स्टेडियम में हुए समारोह में ये पुरस्कार प्रदान किए गए।

भोपाल : मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भोपाल में हुए स्वतंत्रता दिवस के मुख्य समारोह में 59 पुलिस अधिकारी-कर्मचारी और नागरिकों को राष्ट्रपति पदक प्रदान किए। मोतीलाल नेहरू स्टेडियम में हुए समारोह में ये पुरस्कार प्रदान किए गए।

राष्ट्रपति का सर्वोत्तम जीवन रक्षक पदक स्व. बसंत वर्मा, खरगौन (मरणोपरांत),स्व. दीपक साहू, भोपाल (मरणोपरांत) और स्व. बबलू मार्टिन, सतना (मरणोपरांत) को प्रदान किए गए। राष्ट्रपति के उत्तम जीवन रक्षक पदक से छतरपुर की रीना पटेल को सम्मानित किया गया। स्वतंत्रता दिवस परेड में सर्वोत्कृष्ट प्रदर्शन करने पर एसटीएफ के दल को  प्रथम पुरस्कार और गैर शस्त्र दलों में एनसीसी आर्मी डिवीजन गल्र्स के दल को प्रथम पुरस्कार मिला।

पुलिस विभाग के लिए राष्‍ट्रपति का विशिष्‍ट सेवा पदक-गाजीराम मीणा एडीजी-जेल मुख्यालय, रामलाल प्रजापति-आईजी एसएफ भोपाल (सेवानिवृत्त), जुगल किशोर दीक्षित- डिप्टी कमांडेंट एसएएफ मंडला, संजीव देशपांडे- डिप्टी कमांडेंट एसएएफ भोपाल, निरंजन सिंह राजपूत-प्लाटून कमांडेंट एसएएफ सागर (सेवानिवृत्त) और सऊद जफर- हैड कांस्टेबल एसएएफ भोपाल (सेवानिवृत्त) को प्रदान किए गए।

विशिष्‍ट सेवा के लिए राष्‍ट्रपति का होमगार्ड तथा नागरिक सुरक्षा पदक देवी प्रसाद तिवारी-सहायक निरीक्षक (एम), दतिया को प्रदान किया गया। इनके साथ राष्ट्रपति का सराहनीय सेवा पदक-विवेक शर्मा- आईजी गृह विभाग, हिमानी खन्ना-कमांडेंट एसएएफ ग्वालियर, मुकेश श्रीवास्तव-कमांडेंट एसएएफ मुरैना, हेमंत चौहान-एसपी भोपाल, राजेश सिंह चंदेल-एसपी सीहोर सहित 31 पुलिस अधिकारी और कर्मचारियों को दिया गया।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!