Edited By Devendra Singh, Updated: 28 Aug, 2022 12:48 PM

सीएम भूपेश बघेल (bhupesh baghel) ने शनिवार को भिलाई पॉवर हाउस (bhilai power house) में बने सी-मार्ट का लोकार्पण किया।
दुर्ग (के. प्रदीप): छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (cm bhupesh baghel) ने भिलाई में लोगों को करोड़ों की सौगात दी। प्रदेश का सबसे बड़ा सी-मार्ट (C- mart) शुरू हो गया है। सीएम भूपेश बघेल (bhupesh baghel) ने शनिवार को भिलाई पॉवर हाउस (bhilai power house) में बने सी-मार्ट का लोकार्पण किया। इसके साथ ही सीएम भूपेश बघेल ने महिला समूहों के लिए बनाए गए मदर्स मार्केट काभी लोकार्पण किया। इस मौके पर सीएम भूपेश बघेल ने पूरे सी-मार्ट और मदर्स मार्केट (mother market) परिसर का भ्रमण किया। यही नहीं सीएम भूपेश बघेल सीमार्ट के पहले ग्राहक भी बने। इसके साथ ही बैकुंठ धाम में भीमराव अंबेडकर के भवन का उद्घाटन भी किया। मुख्यमंत्री ने केंद्र सरकार (central government) पर निशाना साधते हुए कहा झीलम घाटी (jhiram ghati) के समय बीजेपी की सरकार थी। लेकिन किसी को भी नहीं पकड़ पाए।
बैकफुट पर चले गए नक्सली: भूपेश बघेल
मुख्यमंत्री भूपेश ने कहा कि तीजा पोला का एक साथ में देशवासियों को बधाई देता हूं। झीरम घाटी के मामले (jhiram ghati case) में सीएम ने कहा कि 15 साल राज्य में 5 साल केंद्र में सरकार थी, लेकिन उन्हीं के कार्यकाल में झीलम घाटी की घटना हुई है, बड़ी-बड़ी घटना उन्हीं के सरकार रहते हुए हुआ था, लेकिन अब तक किसी का भी नहीं पकड़ पाए। हमारी नीति यह है कि विश्वास, विकास, सुरक्षा इस नीति के चलते नक्सली बैकफुट में चले गए हैं। बस्तर क्षेत्र के सुगंधित चावल की डिमांड बहुत होती है। अब चूंकि यह जैविक चावल भी है। इसका अच्छे रेट उत्पादकों को मिलेगा।
सीएम ने कोंडागांव की कूकीज देखी
मुख्यमंत्री को चावल की अनेक प्रजातियां दिखाई गईं। जिनका जैविक तरीके से उत्पादन होता है। इनमें देवभोग, बबईबूटा, दूबराज, रेड राइस आदि प्रमुख हैं। मुख्यमंत्री ने कोंडागांव की कूकीज भी देखी। इसमें कोकोनट कूकीज, रागी कूकीज, तिखूर ड्राईफ्रूट आदि उन्होंने देखा। भिलाई पावर हाउस में प्रदेश का सबसे बड़ा सी-मार्ट बनाया गया है। मदर्स मार्केट परिसर में बने इस सी-मार्ट में छत्तीसगढ़ के विभिन्न जिलों में निर्मित सामग्री का विक्रय किया जाएग। इस मार्ट में छत्तीसगढ के तमाम प्रोडक्ट बिक्री के लिए रखे जाएंगे। सी-मार्ट के खुलने से भिलाई के लोगों को छत्तीसगढ़ के लोकल प्रोडक्ट खरीदने के लिए भटकना नहीं पड़ेगा। है। यहां छत्तीगसढ़ की पारंपरिक चीजों के साथ वनोपज, औषधी भी मिलेगी। कार्यक्रम में वन मंत्री मोहम्मद अकबर भिलाई नगर विधायक देवेंद्र यादव, भिलाई नगर महापौर नीरज पाल सहित आला गणमान्य मौजूद रहे।