CM मोहन ने सपत्नीक बाबा महाकाल के किए दर्शन, नंदी हाल में भक्ति में लीन आए नजर

Edited By meena, Updated: 26 Feb, 2025 01:03 PM

cm mohan along with his wife visited baba mahakal

महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर मुख्यमंत्री मोहन यादव सपत्नीक श्री महाकालेश्वर भगवान के दर्शन करने पहुंचे...

उज्जैन : महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर मुख्यमंत्री मोहन यादव सपत्नीक श्री महाकालेश्वर भगवान के दर्शन करने पहुंचे। जहां वे नंदीमंडप में आरती में सम्मिलित हुए। आरती उपरांत मुख्यमंत्री ने श्री महाकालेश्वर भगवान का पूजन-अर्चन किया। इस दौरान सीएम आंखें बंद किए बाबा महाकाल की भक्ति में लीन नजर आए। 

PunjabKesari

मुख्यमंत्री ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर लिखा- आज महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर महाकालेश्वर मंदिर पहुंचकर सपत्नीक बाबा महाकाल के दर्शन-पूजन कर प्रदेशवासियों के मंगल और कल्याण के लिए प्रार्थना की।

PunjabKesari

विश्व प्रसिद्ध और कालों के काल महाकालेश्वर मंदिर में आज महाशिवरात्रि के अवसर पर लाखों लोगों ने बाबा के दर्शन किए। महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर रात को 2:30 बजे से मंदिर के पट आम दर्शनाथ के लिए खोल दिए गए थे। अभी तक लाखों लोगों ने बाबा के दर्शन किए और स्वयं को धन्य महसूस किया। हालांकि बाबा के दर्शन के लिए लंबी लाइन लगी हुई थी। तड़के सुबह होने वाली भस्म आरती में भी हजारों लोग शामिल हुए और उसके बाद चलित भस्म आरती भी श्रद्धालुओं ने दर्शन किए। अभी भी बाबा के दर्शन के लिए लंबी कतार लगी हुई है। लगभग एक से डेढ़ घंटे में बाबा के दर्शन हो पा रहे हैं।

Related Story

    Trending Topics

    Afghanistan

    134/10

    20.0

    India

    181/8

    20.0

    India win by 47 runs

    RR 6.70
    img title
    img title

    Be on the top of everything happening around the world.

    Try Premium Service.

    Subscribe Now!