दिवाली पर उज्जैन के हामू खेड़ी कुष्ठ धाम पहुंचे CM मोहन यादव, कुष्ठ रोगियों के साथ बांटी खुशियां

Edited By Himansh sharma, Updated: 31 Oct, 2024 09:59 PM

cm mohan yadav reached hamu khedi leprosy dham of ujjain on diwali

मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव दीपावली के अवसर पर गुरुवार को शहर के समीप हामू खेड़ी कुष्ठ धाम पहुंचे

उज्जैन। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव दीपावली के अवसर पर गुरुवार को शहर के समीप हामू खेड़ी कुष्ठ धाम पहुंचे जहां कुष्ठ रोगियों के साथ मुख्यमंत्री ने दीपावली की खुशियां बांटी मुख्यमंत्री ने कुष्ठ रोगियों को दीपावली के अवसर पर पटाखे तथा मिठाई वितरित किए उनकी कुशल क्षेम पूछी उनके साथ दीपावली की खुशियां मनाई इस दौरान विधायक अनिल जैन महापौर मुकेश टटवाल नगर निगम अध्यक्ष कलावती यादव, राजेंद्र भारती पार्षद सुमन बाबूलाल वाघेला ,विवेक जोशी, मुकेश यादव आदि उपस्थित थे,इस दौरान मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव का कर्मचारी संगठन के पदाधिकारियो ने  कर्मचारियों को डीए तथा एरियर की घोषणा पर आत्मीय स्वागत अभिनंदन किया।

PunjabKesari मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने अपने उद्बोधन में कहा कि हम अपने त्योहार अपनों के साथ मनाते हैं कुष्ठ धाम वासियों के साथ दीपावली का त्योहार मनाना आनंददायक है, अब कुष्ठ धाम वासी स्वस्थ हो रहे हैं आप सभी को दीपावली की हृदय से शुभकामनाएं हैं आपका हौसला और हिम्मत सराहनीय है आपके अंदर मन की ताकत है मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हमारे देश में किसान जवान युवा सभी मिलकर देश की एकता अखंडता के लिए कार्य कर रहे हैं। मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने हामू खेड़ी में बिजासन माता टेकरी के महत्व पर अपने उद्बोधन में कहा कि बिजासन माता टेकरी के विकास के लिए जो भी आवश्यक कार्य किए जाएंगे मुख्यमंत्री ने स्थानीय ग्रामीणों की मांग पर कमिश्नर तथा कलेक्टर को निर्देशित किया कि टेकरी पर संतो के निवास के लिए तीन कक्ष निर्मित किए जाएं टेकरी तक पहुंच मार्ग चौड़ा किया जाए, टेकरी पर आवागमन के लिए प्रथक रास्ते निर्धारित किए जाएं हामू खेड़ी में जल समस्या एवं अन्य मांगों के निराकरण के लिए भी मुख्यमंत्री द्वारा कलेक्टर को निर्देशित किया गया।

PunjabKesari मुख्यमंत्री द्वारा हामू खेड़ी से तपोवन की ओर जाने हेतु मार्ग निर्माण एवं शांति कॉलोनी में जल समस्या निराकरण के लिए निर्देशित किया गया। मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने अपने उद्बोधन में कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सबका साथ सबका विकास तथा सर्व वर्ग के हित में शासन कार्य कर रहा है। मध्य प्रदेश शासन ने अपने कर्मचारियों के लिए चार प्रतिशत डीए की वृद्धि की है एरियर भी दिया जा रहा है कर्मचारियों की समस्त मांगों का निराकरण किया जाएगा।

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!