बेसहारा एवं निराश्रित गौ-वंशों की देखभाल की जिम्‍मेदारी राज्‍य सरकार की: मुख्‍यमंत्री मोहन यादव

Edited By Himansh sharma, Updated: 20 Feb, 2025 01:42 PM

cm performed bhoomi pujan of gaushala in village umaria

CM ने ग्राम उमरिया में अत्याधुनिक गौशाला का किया भूमिपूजन

भोपाल। मुख्‍यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि संतो की नगरी जबालीपुरम आज धन्‍य हुई है। यह आनंद का धाम बना है। जिले में अत्‍याधुनिक गौ-शाला बनाये जाने की नीव रखी गई है। उन्‍होंने कहा कि गौ-संरक्षण एवं संवर्धन के लिए प्रदेश सरकार प्रतिबद्ध है। राज्य सरकार की नीति अनुसार कहीं भी गौ-माता को लावारिस-निराश्रित नहीं रहने दिया जायेगा। प्रदेश के बड़े महानगरों की तरह अन्‍य बड़ी नगर निगम एवं नगर पालिकाओं में गौ-शालाओं का निर्माण कर इनकी क्षमताओं को 10 हजार तक पहुंचाने का कार्य किया जायेगा। मुख्‍यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि प्रदेश के किसानों को आर्थिक रूप से सशक्‍त करने के उद्देश्‍य से सरकार द्वारा 2600 रूपये प्रति क्विंटल समर्थन मूल्‍य पर गेहूं लेने का निर्णय लि‍या गया है। इसके साथ ही प्रदेश के धान उत्‍पादक किसानों को 2 हजार रूपये प्रति हेक्‍टेयर प्रोत्‍साहन राशि इसी माह से दी जायेगी।

PunjabKesariमुख्‍यमंत्री डॉ. मोहन यादव बुधवार को जबलपुर के ग्राम उमरिया में 53 एकड़ में बनाई जा रही गौशाला परियोजना के पहले चरण का भूमिपूजन कर संबोधित कर रहे थे। साथ ही जिले के 187.43 करोड़ रूपये से अधिक के विकास कार्यो का लोकार्पण और भूमि-पूजन भी किया। कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने दीप प्रज्ज्वलन और संतों को पुष्प माला पहनाकर किया। मुख्‍यमंत्री डॉ. यादव ने गौ-माता का पूजन एवं नमन कर उन्हें आत्मीय भाव से गौ-आहार खिलाया। इस अवसर पर लोक निर्माण विभाग मंत्री  राकेश सिंह, पशुपालन मंत्री लखन सिंह पटेल, अनुसूचित जाति कल्याण विभाग मंत्री नागर सिंह चौहान मौजूद थे। मुख्‍यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि शासकीय स्तर पर गौ-शालाएं खुलेगी, जिनमें अधिक आयु की निराश्रित, अशक्त गौ-वंशों की देखभाल की जिम्‍मेदारी सरकार की होगी। इससे सड़क पर विचरण करने वाले लावारिस एवं निराश्रित गौ-वंशों को आश्रय मिलेगा। उन्‍होंने कहा कि प्रदेश की गौ-शालाओं के प्रत्‍येक गौ-वंश के लिए 40 रूपये प्रतिदिन दिये जा रहे हैं। साथ ही साथ घर-घर तक गौ-पालन को प्रोत्‍साहित करने के लिए 10 से अधिक गौ-वंश पालने वाले व्‍यक्ति को शासन की ओर से अनुदान दिया जायेगा। उन्होंने कहा कि जो भी गौ-वंश का पालन करता है वह गोपाल और जिसके घर में गाय का कुल वह गोकुल कहलाता है।

PunjabKesariमुख्‍यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि सनातन संस्‍कृति के अनुसार गौ-माता में हमारे 33 करोड़ देवी-देवता भी विराजमान है। राष्‍ट्रपिता महात्‍मा गांधी ने गाय को राष्‍ट्रीय पशु की मान्‍यता देने की बात कही थी। गौ-माता ही ऐसी एकमात्र माता है जो अपने बच्‍चों के साथ मनुष्‍य के बच्‍चों को अपना दूध पिलाती है। मुख्‍यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी के नेतृत्‍व में देश विश्‍व की तीसरी बड़ी अर्थव्‍यवस्‍था बनने की दिशा में आगे बढ़ रहा है। भारत की आजादी के साथ ही अन्‍य देश भी आजाद हुए। उन्‍होंने अपनी संस्‍कृति से जुड़ाव बनाये रखा। इस परिप्रेक्ष्‍य में उन्‍होंने इज़राइल की देशभक्ति का उदाहरण भी दिया। मुख्‍यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि प्रदेश में गरीब, युवा, महिला एवं किसान कल्‍याण एवं विकास की दिशा में कार्य किया जा रहा है। पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी वाजपेयी के सपने को साकार करते हुए नदियों को जोड़ते हुए किसानों के खेतों तक सिंचाई के लिए पानी पहुंचाने का कार्य तेजी से किया जा रहा है। उन्‍होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्‍व में प्रदेश को दो बड़ी नदी जोड़ो परियोजना केन-बेतवा एवं पार्वती-कालीसिंध-चंबल की सौगात मिली है, जिससे प्रदेश कृषि के क्षेत्र में समृद्ध होगा। उन्‍होंने कहा कि शीघ्र ही महाराष्‍ट्र राज्‍य के समन्‍वय से ताप्‍ती नदी में इस तरह की परियोजना पर भी विचार किया जा रहा है। उन्‍होंने कहा कि प्रदेश में सिंचाई का रकबा 1 करोड़ हेक्‍टेयर तक बढ़ाकर किसानों को समृद्ध किया जायेगा।

PunjabKesariमुख्‍यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि प्रदेश का बजट को 7 लाख करोड़ तक पहुंचाने का लक्ष्‍य रखा गया है। वर्ष 2028 तक 2 लाख 70 हजार से अधिक सरकारी पदों पर भर्ती करने का कार्य भी किया जायेगा। साथ ही निजी क्षेत्र में उद्योगों को बढ़ावा देकर युवाओं के लिए रोजगार का सृजन किया जायेगा। उन्‍होंने कहा कि 21 फरवरी को प्रदेश के 90 हजार से अधिक बारहवीं कक्षा के मेधावी छात्र-छात्राओं को 25-25 हजार रूपये की राशि लैपटॉप के लिए प्रदान की जायेगी। इसी तरह बेटियों की जिंदगी में बदलाव लाने की दिशा में प्रदेश सरकार विभिन्‍न योजनाएं संचालित कर रही है। सरकार ने प्रदेश के धार्मिक नगरों में शराबबंदी का भी फैसला लिया है। अब इन नगरों में शराब की दुकाने नहीं बल्कि दूध की दुकानें संचालित की जायेंगी। कार्यक्रम में लोक निर्माण विभाग मंत्री  राकेश सिंह ने भी अपने विचार व्‍यक्‍त किये। कार्यक्रम का आभार प्रदर्शन महापौर जगत बहादुर सिंह अन्‍नू द्वारा किया गया। जबलपुर एमआईसी द्वारा मुख्‍यमंत्री डॉ. यादव को स्‍मृति चिन्‍ह भेंट किया गया।

Related Story

    Trending Topics

    Afghanistan

    134/10

    20.0

    India

    181/8

    20.0

    India win by 47 runs

    RR 6.70
    img title
    img title

    Be on the top of everything happening around the world.

    Try Premium Service.

    Subscribe Now!