Edited By meena, Updated: 20 Apr, 2023 12:41 PM

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के पुत्र कार्तिकेय सिंह मंगलवार से गुना जिले के दौरे पर हैं
गुना(मिस्बाह नूर): मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के पुत्र कार्तिकेय सिंह मंगलवार से गुना जिले के दौरे पर हैं। कार्तिकेय गुना और बमौरी विधानसभा क्षेत्रों में कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर रहे हैं। मध्यप्रदेश में युवा नेतृत्व को तरजीह दिए जाने के सवाल पर कार्तिकेय ने केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की तारीफ की है। उन्होंने भाजपा को अनुभवी और युवा नेतृत्व से संपन्न बताया है।
वहीं मुख्यमंत्री के पुत्र ने चुनावी मैदान में उतरने की संभावनाओं को खारिज कर दिया है। उनका कहना है कि वह विचारधारा के लिए काम कर रहे हैं, उनका उद्देश्य टिकट प्राप्त करना नहीं है।