Edited By meena, Updated: 21 May, 2025 05:49 PM

रामानुजगंज जिले के हरगवां के ढ़ोढ़रीखाला पारा में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की चौपाल लगी...
बलरामपुर : रामानुजगंज जिले के हरगवां के ढ़ोढ़रीखाला पारा में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की चौपाल लगी। इस दौरान मुख्य सचिव अमिताभ जैन एवं प्रमुख सचिव सुबोध कुमार सिंह भी उनके साथ रहे।
मुख्यमंत्री साय के अचानक पहुंचने पर हरगवां की महिलाओं ने माथे पर टीका लगाकर और सरई फूल की माला से स्वागत किया। मुख्यमंत्री ग्रामीणों से शासकीय योजनाओं पर फीडबैक ली। मुख्यमंत्री ने पीएम जनमन आवास योजना के हितग्राहियों लहंगू और जिरकू के आवास का अवलोकन भी किया।