परीक्षा पे चर्चा में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए शामिल हुए CM शिवराज, PM मोदी का ट्वीट कर किया धन्यावाद

Edited By meena, Updated: 27 Jan, 2023 06:45 PM

cm shivraj participated in discussion on examination through video conferencing

मध्यप्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने शुक्रवार को पीएम नरेंद्र मोदी के विद्यार्थियों से संवाद कार्यक्रम ‘परीक्षा पे चर्चा’ में 100 छात्रों और शिक्षकों के साथ यहां अपने आवास से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से शामिल...

भोपाल: मध्यप्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने शुक्रवार को पीएम नरेंद्र मोदी के विद्यार्थियों से संवाद कार्यक्रम ‘परीक्षा पे चर्चा’ में 100 छात्रों और शिक्षकों के साथ यहां अपने आवास से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से शामिल हुए। ‘परीक्षा पे चर्चा’ वार्षिक संवाद के छठे संस्करण के दौरान छात्रों के सवालों का जवाब देते हुए पीएम मोदी ने कहा कि छात्रों को अपने काम पर ध्यान केंद्रित करने की कोशिश करनी चाहिए। इसके अलावा मोदी ने परीक्षाओं में अनुचित प्रथाओं के इस्तेमाल के खिलाफ भी दृढ़ता से बात की।

PunjabKesari

सीएम चौहान और छात्रों को ध्यान से पीएम मोदी की बातें सुनते देखा गया। कार्यक्रम के बाद सीएम चौहान ने ट्वीट किया, ‘‘प्रधानमंत्री जी, ‘परीक्षा पे चर्चा 2023’ में आपके द्वारा विद्यार्थियों के मार्गदर्शन से न केवल बच्चों का तनाव दूर हुआ है, बल्कि आत्मविश्वास में भी अभूतपूर्व वृद्धि हुई है।

PunjabKesari

आपके स्नेहिल मार्गदर्शन के लिए हृदय से आभार व्यक्त करता हूं।’’ उन्होंने ने आगे लिखा, ‘‘मेरे बेटे-बेटियों, आप अपनी स्वाभाविक प्रतिभा का प्रकटीकरण कीजिये। आनंद और प्रसन्नता से परीक्षा में भाग लेंगे, तो मुझे लगता है कि परिणाम बहुत बेहतर आयेंगे। मैं आपको परीक्षा के लिए अग्रिम शुभकामनाएं देता हूं।’’ ‘‘परीक्षा पे चर्चा’’ में भाग लेने के लिए इस वर्ष रिकॉर्ड 38 लाख छात्रों ने पंजीकरण कराया। केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान के अनुसार, छात्रों का पंजीकरण पिछले साल की तुलना में कम से कम 15 लाख अधिक है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!