Edited By Devendra Singh, Updated: 11 Sep, 2022 01:15 PM

सीएम शिवराज सिंह के साथ केन्द्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह और केन्द्रीय वन एवं पर्यावरण मंत्री भूपेन्द्र यादव हेलिकॉप्टर से श्योपुर जिले के कराहल, कूनो- पालपुर के लिए रवाना हुए।
ग्वालियर (अंकुर जैन): मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (shivraj singh chuohan) का ट्रांजिट विजिट पर वायुमार्ग से राजमाता विजयाराजे सिंधिया विमानतल महाराजपुरा पर हुआ आगमन। सीएम शिवराज सिंह के साथ केन्द्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह (narendra singh tomar) और केन्द्रीय वन एवं पर्यावरण मंत्री भूपेन्द्र यादव (bhupendra yadav) हेलिकॉप्टर से श्योपुर जिले के कराहल, कूनो- पालपुर के लिए रवाना हुए।
प्रस्तावित कार्यक्रमों की तैयारियों का CM शिवराज लेंगे जायजा
भारत सरकार एवं राज्य शासन के वरिष्ठ अधिकारी भी उनके साथ श्योपुर के जिले के प्रवास पर हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मुख्य आतिथ्य में 17 सितंबर को कूनो-पालपुर और कराहल में प्रस्तावित कार्यक्रमों की तैयारियों का मुख्यमंत्री शिवराज जायजा लेंगे।
विमानतल पर पूर्व मंत्री अनूप मिश्रा, जिला पंचायत की अध्यक्ष दुर्गेश कुंवर सिंह जाटव, बीज एवं फार्म विकास निगम के अध्यक्ष मुन्नालाल गोयल, भाजपा जिला अध्यक्ष कमल माखीजनी, नगर निगम के सभापति मनोज तोमर तथा सर्वश्री महेन्द्र यादव, हरीश मेवाफरोश, विनोद शर्मा, राजू सेंगर, कप्तान सिंह सहसारी और दिनेश दीक्षित सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक डी. श्रीनिवास वर्मा, कलेक्टर कौशलेन्द्र विक्रम सिंह, एसपी अमित सांघी, नगर निगम आयुक्त किशोर कन्याल व एडीएम इच्छित गढ़पाले सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद थे।