Edited By Himansh sharma, Updated: 11 Jul, 2025 10:36 PM

मध्यप्रदेश की पीएचई मंत्री डॉ. संपतिया उईके ने दिल्ली में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात की है।
भोपाल। (इजहार खान): मध्यप्रदेश की पीएचई मंत्री डॉ. संपतिया उईके ने दिल्ली में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात की है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मंत्री ने खुद पर लगे 1000 करोड़ रुपये की कमीशन वसूली के आरोपों पर विस्तार से सफाई दी। दो दिन पहले हुई इस बैठक में उन्होंने कहा कि ये सभी आरोप बेबुनियाद और राजनीतिक साजिश का हिस्सा हैं।
विश्वसनीय सूत्रों के अनुसार, मंत्री उईके ने गृहमंत्री को बताया कि कुछ अधिकारियों की मिलीभगत से योजनाओं में गड़बड़ी कर उन्हें बदनाम करने की साजिश रची जा रही है। उन्होंने ऐसे अधिकारियों के नामों का विस्तृत विवरण भी अमित शाह को सौंपा और निष्पक्ष जांच की मांग की।
गौरतलब है कि हाल ही में सोशल मीडिया और कुछ रिपोर्ट्स में मंत्री उईके पर जल जीवन मिशन से जुड़े कार्यों में 1000 करोड़ की कमीशन वसूली के गंभीर आरोप लगाए गए थे, जिस पर प्रदेश की राजनीति में हलचल मच गई थी।
अब जब खुद मंत्री ने केंद्रीय नेतृत्व से मिलकर अपना पक्ष स्पष्ट कर दिया है, तो देखना होगा कि इस मामले में आगे जांच किस दिशा में बढ़ती है — और क्या जिन अधिकारियों के नाम मंत्री ने बताए हैं, उन पर कोई कार्रवाई होती है या नहीं।