Edited By Himansh sharma, Updated: 30 Aug, 2025 11:52 PM

मध्य प्रदेश के शाजापुर जिले में बिजली समस्या को लेकर शनिवार को हंगामा खड़ा हो गया।
शाजापुर। मध्य प्रदेश के शाजापुर जिले में बिजली समस्या को लेकर शनिवार को हंगामा खड़ा हो गया। ग्रामीणों ने ट्रांसफार्मर जलने से नाराज होकर सड़क पर चक्का जाम कर दिया। इसी दौरान प्रदेश के खाद्य मंत्री गोविंद सिंह राजपूत का काफिला वहां से गुजर रहा था, और वे भी जाम में फंस गए। ग्रामीणों की शिकायत सुनते ही मंत्री ने अधिकारियों को सख्त लहजे में चेतावनी दे दी, जिसके बाद कुछ ही घंटों में समस्या का समाधान कर दिया गया।
क्या है मामला
दरअसल, मोहन बड़ोदिया के नलखेड़ा रोड के पास पुरानी मंडी में लगा 200 KVA का ट्रांसफार्मर शुक्रवार रात करीब 12 बजे जल गया था। रातभर शिकायत करने के बावजूद नया ट्रांसफार्मर नहीं लगाया गया, जिससे नाराज ग्रामीण शनिवार शाम तक उबल पड़े और मोहन बड़ोदिया बस स्टैंड पर जाम लगा दिया।
मंत्री ने दिया कड़ा अल्टीमेटम
ग्रामीणों की परेशानी सुनकर मंत्री राजपूत ने मौके पर ही बिजली विभाग के अफसर को फोन मिलाया और सख्त लहजे में कहा, "अगर अब यहां बिजली गई, तो सीधे सस्पेंशन की कार्रवाई करूंगा।" मंत्री ने यह भी आश्वासन दिया कि तीन घंटे के भीतर नया ट्रांसफार्मर लगाया जाएगा। इसके बाद भी जब ग्रामीण नहीं माने, तो मौके पर पहुंचे नायब तहसीलदार मुकेश गुप्ता ने स्थिति संभाली और बताया कि शाजापुर से ट्रांसफार्मर रवाना कर दिया गया है। इसके आश्वासन के बाद ग्रामीणों ने जाम हटाया।