Edited By Desh sharma, Updated: 28 Aug, 2025 08:09 PM

मध्यप्रदेश कैडर के IAS अधिकारियों के लिए बड़े और अहम निर्देश जारी हुए हैं, अगर ये अफसर इन निर्देशों का पालन नहीं करते हैं तो प्रमोशन रुक सकता है। दरअसल IAS कैडर अफसरो को अपनी संपत्ति का ब्यौरा देना होगा नहीं तो उनका प्रमोशन रूक सकता है।
(MP DESK): मध्यप्रदेश कैडर के IAS अधिकारियों के लिए बड़े और अहम निर्देश जारी हुए हैं, अगर ये अफसर इन निर्देशों का पालन नहीं करते हैं तो प्रमोशन रुक सकता है। दरअसल IAS कैडर अफसरो को अपनी संपत्ति का ब्यौरा देना होगा नहीं तो उनका प्रमोशन रूक सकता है। भारत सरकार के कार्मिक लोक शिकायत और पेंशन मंत्रालय कार्मिक और प्रशिक्षण विभाग ने संपत्ति का ब्यौरा देने को लेकर निर्देश जारी किए हैं। निर्देशों में साफ है कि अगर 31 जनवरी तक संपति का ब्यौरा नहीं दिया जाता है तो ऐसे अफसरों को प्रमोशन नहीं दिया जाएगा।
इसके साथ ही आपको बता देते हैं कि प्रदेश में आईएएस अफसरों के 459 पद हैं, जिसमें 377 अफसर कार्यरत हैं। कुछ अधिकारी अपनी संपत्ति का ब्यौरा नहीं देते हैं। इसी के चलते कार्मिक लोक शिकायत और पेंशन मंत्रालय कार्मिक और प्रशिक्षण विभाग ने निर्देश जारी किए हैं। अगर 31 जनवरी तक ऐसे अफसर संपति का ब्यौरा नहीं देगें तो उन्हें प्रमोशन से वंचित रहना पड़ सकता है।