Edited By Vikas Tiwari, Updated: 26 Aug, 2025 01:58 PM

ग्वालियर में लगातार बढ़ रही चोरी की वारदातों ने अब माननीयों तक को भी अपनी जद में ले लिया है। ताजा मामला ग्वालियर के वीआईपी रेसकोर्स रोड इलाके का है, जहां पूर्व मंत्री अरविंद सिंह भदौरिया के सरकारी बंगले में चोरी की वारदात हुई है।
ग्वालियर: ग्वालियर में लगातार बढ़ रही चोरी की वारदातों ने अब माननीयों तक को भी अपनी जद में ले लिया है। ताजा मामला ग्वालियर के वीआईपी रेसकोर्स रोड इलाके का है, जहां पूर्व मंत्री अरविंद सिंह भदौरिया के सरकारी बंगले में चोरी की वारदात हुई है।

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, रेसकोर्स रोड स्थित बंगला नंबर 35 में चोरों ने सेंध लगाई। चोर यहां से दो चांदी की छोटी मूर्तियां, 15 एल्युमिनियम के भगोने, दो लोहे की बड़ी कड़ाही, दो गैस सिलेंडर, 50 स्टील की थालियां और कई कुर्सियां चोरी कर ले गए। इतना ही नहीं, चोरों ने बंगले की नल की टोंटियां तक निकाल लीं।
12 अगस्त को आखिरी बार खोला गया था बंगला
शिकायतकर्ता हंसराज भदौरिया ने बताया कि बंगले का ताला आखिरी बार 12 अगस्त को खोला गया था। अब जब दोबारा बंगले का ताला खोला गया तो भीतर सामान बिखरा पड़ा था और कई कीमती वस्तुएं गायब मिलीं।

पुलिस ने दर्ज की FIR
मामले की शिकायत पड़ाव थाना पुलिस को दी गई, जिसके बाद पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ चोरी का केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
गौरतलब है कि रेसकोर्स रोड क्षेत्र शहर का सबसे सुरक्षित इलाका माना जाता है, जहां प्रशासनिक अधिकारियों, मंत्रियों और विधानसभा अध्यक्ष तक के सरकारी बंगले मौजूद हैं। ऐसे इलाके में चोरी की वारदात होना सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े करता है।