Edited By meena, Updated: 21 Aug, 2025 07:03 PM

मध्य प्रदेश के इंदौर में गोलियों से छलनी मिली लाश के अंधे कत्ल का खुलासा हो गया है...
इंदौर (सचिन बहरानी) : मध्य प्रदेश के इंदौर में गोलियों से छलनी मिली लाश के अंधे कत्ल का खुलासा हो गया है। कनाडिया थाना क्षेत्र में हुई सनसनीखेज हत्या का पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया है। पुलिस के अनुसार मृतका की हत्या किसी और ने नहीं बल्कि उसके पति और उसकी दूसरी पत्नी ने अपने साथियों के साथ मिलकर करवाई थी। पति-पत्नी के बीच चल रहे विवाद के चलते इस हत्याकांड को अंजाम दिया गया। पुलिस ने इस मामले में पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है और उनके कब्जे से एक देशी पिस्टल, जिंदा कारतूस, कार, बाइक और मोबाइल फोन भी बरामद किए गए हैं।
क्या है मामला?
14 अगस्त को कनाडिया इलाके की रहने वाली 28 साल की रानी सोनगरा की लाश एमवाय अस्पताल पहुंची थी। पोस्टमार्टम के दौरान डॉक्टरों ने महिला के सिर में गोली फंसी होने की पुष्टि की, जिसके बाद हत्या की गुत्थी सुलझने लगी।
पुलिस की टीम ने तकनीकी साक्ष्य और सीसीटीवी फुटेज खंगाले, तो चौंकाने वाला सच सामने आया। जांच में पाया गया कि रानी के पति ईश्वर सोनगरा और उसकी दूसरी पत्नी तोषिका ने तीन साथियों के साथ मिलकर हत्या की साजिश रची थी।

मामूली रकम में दिया गया सुपारी
पुलिस का कहना है कि पति और दूसरी पत्नी ने महिला की हत्या करवाने के लिए सुपारी किलरों को मामूली रकम दी थी। सुपारी किलरों ने महिला को गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया।
पुलिस का दाव
इंदौर पुलिस ने अंधेकत्ल की गुत्थी सुलझाते हुए पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे पहुंचा दिया है। पुलिस का कहना है कि आरोपियों से आगे की पूछताछ में और कई राज़ सामने आने की संभावना है।