Edited By Desh sharma, Updated: 04 Jan, 2026 03:10 PM

इंदौर से एक ऐसा हैरान करने वाला मामला सामने आय़ा है कि जिसने भी इस वीडियो को देखा वो दांतों तले उंगली दबाता रह गया। एक वाहन बाइक सवार पति-पत्नी के ऊपर से गुजर जाता है लेकिन दोनों की जान बच जाती है ।
इंदौर (सचिन बहरानी): इंदौर से एक ऐसा हैरान करने वाला मामला सामने आय़ा है कि जिसने भी इस वीडियो को देखा वो दांतों तले उंगली दबाता रह गया। एक वाहन बाइक सवार पति-पत्नी के ऊपर से गुजर जाता है लेकिन दोनों की जान बच जाती है । इसे भगवान का करिश्मा ही समझा जा रहा है।
कनाडिया थाना क्षेत्र में कंटेनर ने बाइक सवार दंपती को टक्कर मारी
दरअसल इंदौर के कनाडिया थाना क्षेत्र में एक कंटेनर ने बाइक सवार दंपती को टक्कर मार दी। हैरान करने वाले वीडियो में देखा जा सकता है कि कंटेनर बाइक को कुचलता हुए उसके ऊपर से निकल गया...लेकिन कोई हताहत नहीं हुआ। घटना स्कीम नंबर-140 की बताई जा रही है।
अचानक टर्न लेते हुए पास से गुजर रही बाइक को चपेट में लिया
वीडियो में दिख रहा है कि लापरवाही पूर्वक कंटेनर चालक अचानक टर्न लेते समय पास से गुजर रही बाइक को चपेट में ले लेता है। कंटेनर ने बाइक को पूरी तरह रौंद दिया, जबकि दंपती सड़क पर गिर गए। बाइक पर दो छोटे बच्चे भी सवार थे लेकिन गनीमत रही कि पति को चोट आई है जबकि बाकी तीनों भी बाल बाल बच गए ...ये कोई चमत्कार ही हुआ नहीं तो कोई भी अनहोनी हो सकती थी।
कंटेनर ड्राइवर गिरफ्तार, वाहन को किया गया जब्त
एडिशनल डीसीपी राजेश दंडोतिया ने बताया कि घटना शुक्रवार रात की है.. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए कंटेनर ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया है। वाहन को जब्त कर लिया है। लिहाजा इस वीडियो को देखकर कहा जा सकता है कि दंपति के उपर भगवान का पूरा आशीर्वाद था क्योंकि बाइक को पूरे रौंदते हुए कंटेनर निकल गया लेकिन बड़ी अनहोनी नहीं हुई..