Edited By Devendra Singh, Updated: 12 Sep, 2022 04:13 PM

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने स्वतंत्रता संग्राम सेनानी ब्रम्हलीन स्वामी के चरणों में प्रणाम करते हुए कहा कि वे सनातन धर्म के सूर्य थे।
नरसिंहपुर (रोहित अरोरा): मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (shivraj singh couhan) ब्रह्मलीन शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती (Swaroopanand Saraswati) के अंतिम दर्शन करने पहुंचे। इस मौके पर सीएम शिवराज सिंह ने कहा कि पूरे राजकीय सम्मान के साथ स्वामी जी का अंतिम संस्कार किया जाएगा। सीएम शिवराज सिंह चौहान ने सोमवार को परमहंसी गंगा आश्रम झोतेश्वर पहुंचकर द्वारका शारदापीठ के शंकराचार्य परम पूज्य स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती को श्रद्धा सुमन अर्पित किए।
मीडिया से चर्चा करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि स्वामी सनातन धर्म के ध्वजवाहक और हमारी संस्कृति व जीवन मूल्यों के पोषक, योद्धा, सन्यासी, जिन्होंने देश की आजादी की लड़ाई लड़ी। उन्होंने लोगों को सत मार्ग पर चलने की प्रेरणा दी। उन्होंने गरीबों, जनजातियों, दलितों की सेवाओं के लिए अनेक प्रकल्प खड़े किए। वे उदभट विद्यान एवं अदभुत संत थे।
उन्होंने स्वतंत्रता संग्राम सेनानी ब्रम्हलीन स्वामी के चरणों में प्रणाम करते हुए कहा कि वे सनातन धर्म के सूर्य थे। उनके जाने से प्रदेश सूना हो गया। मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि ब्रम्हलीन शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानन्द का अंतिम संस्कार पूरे राजकीय सम्मान से किया जाएगा। क्योंकि उन्होंने हमें जो राह दिखाई है, हम सभी उस पर चलने का विनम्र प्रयास करेंगे।