Edited By meena, Updated: 13 Aug, 2024 06:11 PM
जबलपुर जिले के बरगी डैम की नहर में गत दिनों एक कार गिरने की घटना सामने आई थी...
जबलपुर (विवेक तिवारी) : जबलपुर जिले के बरगी डैम की नहर में गत दिनों एक कार गिरने की घटना सामने आई थी। कार में सवार चारों लोग नहर के तेज बहाव में बह गये और इसमें एक युवक की मौत हो गई थी। मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग के क्षेत्रीय कार्यालय प्रभारी फरजाना मिर्जा ने बताया कि समाचार पत्रों में प्रकाशित समाचार के आधार पर मामले में संज्ञान लिया। जहां मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग की मुख्य पीठ भोपाल में सुनवाई करते हुए अध्यक्ष मनोहर ममतानी तथा सदस्य राजीव कुमार टण्डन की युगलपीठ ने प्रथम दृष्टया मानव अधिकारों के हनन का मामला माना। जबलपुर के कलेक्टर से मामले की जांच कराकर, मृतकों के उत्तराधिकारियों को शासन की योजना/नियमानुसार देय आर्थिक मुआवजा राशि के संबंध में एक माह में प्रतिवेदन मांगा है।