Edited By Vikas Tiwari, Updated: 12 Feb, 2023 01:05 PM

कांग्रेस जिला अध्यक्ष रामकिंकर सिंह गुर्जर (Ramkinkar Singh Gurjar) ने मीडिया से बात करते हुए कहा सरकार से लोगों का मोहभंग हो गया है। विकास यात्रा में भीड़ इकट्ठी नहीं हो रही है। इसके लिए नाचगान का और गीतों का सहारा लिया जा रहा है। जिससे कार्यक्रमों...
दतिया (नवल यादव): इन दिनों मध्यप्रदेश में सरकार विकास यात्रा (vikas yatra) निकाल रही है। विकास यात्रा के माध्यम से शासन की जन हितेषी योजनाएं आमजन तक पहुंचाने का प्रयास किया जा रहा है। प्रशासनिक अधिकारी कर्मचारी एवं सत्तारूढ़ दल के विधायक, सांसद और मंत्री विकास यात्रा में शामिल हो रहे हैं। लेकिन जब विकास यात्रा के बीच में 'फूहड़ता और अश्लीलता' आ जाए तो इसे क्या कहेंगे। नेताओं को खुश करने के लिए अधिकारी एवं कर्मचारी अब फूहड़ता का सहारा लेते हुए दिखाई दे रहे हैं। ऐसा ही एक वाकया दतिया जिले की भाण्डेर विधानसभा के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत सुजेड़ का है।
सरकार का जनता के साथ हो गया है मोहभंग: कांग्रेस
ग्राम पंचायत सुजेड़ में भाण्डेर विधायक रक्षा संतराम सरोनिया (Raksha Santram Saroniya) विकास यात्रा में पहुंची। उसके पहले ही भीड़ जुटाने के लिए सरपंच एवं सचिव के द्वारा गायक कलाकारों का सहारा लिया गया। कार्यक्रम में गायक कलाकारों को बुलाया गया। फिर क्या था जनता के सामने परोसे जाने लगे फ़ूहड़ गीत और फूहड़ नृत्य। वायरल वीडियो होते ही कांग्रेस (Congress) भी सक्रिय हो गई और कांग्रेस जिला अध्यक्ष ने तत्काल विधायक को एवं प्रशासन को घेरने लगे। कांग्रेस जिला अध्यक्ष रामकिंकर सिंह गुर्जर (Ramkinkar Singh Gurjar) ने मीडिया से बात करते हुए कहा सरकार से लोगों का मोहभंग हो गया है। विकास यात्रा में भीड़ इकट्ठी नहीं हो रही है। इसके लिए नाचगान का और गीतों का सहारा लिया जा रहा है। जिससे कार्यक्रमों में भीड़ इकट्ठी हो सके।
