Edited By meena, Updated: 14 Mar, 2020 12:32 PM
मध्य प्रदेश से बीजेपी राज्यसभा प्रत्याशी डॉक्टर सुमेर सिंह सोलंकी का नामांकन पत्र रद्द हो सकता है। पार्टी ने उनकी जगह तीसरे प्रत्याशी के रूप में पूर्व मंत्री रंजना बघेल का नाम से नामांकन दाखिल कराया है। इसकी सीधे तौर पर साफ मतलब है कि यदि सोलंकी की...
भोपाल: मध्य प्रदेश से बीजेपी राज्यसभा प्रत्याशी डॉक्टर सुमेर सिंह सोलंकी का नामांकन पत्र रद्द हो सकता है। पार्टी ने उनकी जगह तीसरे प्रत्याशी के रूप में पूर्व मंत्री रंजना बघेल का नाम से नामांकन दाखिल कराया है। इसकी सीधे तौर पर साफ मतलब है कि यदि सोलंकी की नामाकंन रद्द होता है तो रंजना पटेल बघेल पार्टी की तरफ से प्रत्याशी होंगी।
नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख से ठीक एक दिन पहले भारतीय जनता पार्टी ने उच्च शिक्षा विभाग में सरकारी सेवा में कार्यरत सहायक प्राध्यापक डॉ.सुमेर सिंह सोलंकी को बीजेपी ने राज्यसभा प्रत्याशी बनाया। लेकिन उनका इस्तीफा स्वीकार न होने के कारण पूर्व मंत्री रंजना बघेल से भी नामांकन जमा करवाया गया है। इस सूरत में रंजना बघेल को राज्यसभा भेजा जा सकता है।
सुमेर सिंह सोलंकी शासकीय सेवा में होने के कारण अपना इस्तीफा राज्य सरकार को भेज चुके हैं लेकिन राजपत्रित पद पर कार्यरत होने के कारण सोलंकी का इस्तीफा राज्य सरकार यानी उच्च शिक्षा मंत्री के अनुमोदन से ही स्वीकार किया जा सकता है। बताया जा रहा है कि उच्च शिक्षा मंत्री जीतू पटवारी इन दिनों बेंगलुरु पुलिस की अभद्रता से बहुत नाराज हैं। संभावना है कि 16 मार्च तक इस्तीफा स्वीकार नहीं हुआ तो सोलंकी का नामांकन रद्द भी हो सकता है।