शिवराज सिंह ने सपत्नीक त्र्यंबकेश्वर ज्योतिर्लिंग मंदिर में किए दर्शन, कहा- नया साल किसानों के लिए समर्पित

Edited By meena, Updated: 03 Jan, 2025 01:26 PM

shivraj singh along with his wife visited the trimbakeshwar jyotirlinga temple

केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शुक्रवार को महाराष्ट्र के त्र्यंबक में त्र्यंबकेश्वर ज्योतिर्लिंग मंदिर में पत्नी साधना सिंह के साथ पूजा-अर्चना की...

एमपी डेस्क : केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शुक्रवार को महाराष्ट्र के त्र्यंबक में त्र्यंबकेश्वर ज्योतिर्लिंग मंदिर में पत्नी साधना सिंह के साथ पूजा-अर्चना की। मंदिर में पूजा अर्चना के बाद केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा, "मैं नव वर्ष के मौके पर परिवार के साथ वर्षों से इनका आर्शीवाद लेने यहां आता हूं। पीएम मोदी के नेतृत्व में किसानों के लिए ऐतिहासिक फैसले लिए गए हैं। ये नया साल किसानों के लिए समर्पित है। सरकार किसानों के लिए समर्पित है"

बता दें कि इससे पहले पीएम फसल बीमा योजना को लेकर केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान का बड़ा बयान सामने आया था। उन्होंने कहा कि केंद्रीय मंत्रिमंडल ने बुधवार को पीएम फसल बीमा योजना को 2026 तक बढ़ाने पर सहमति व्यक्त की है, उन्होंने कहा कि 2024 में इस योजना से 4 करोड़ से अधिक किसान लाभान्वित हुए। शिवराज सिंह ने कहा कि आज केंद्रीय मंत्रिमंडल ने पीएम फसल बीमा योजना को 2026 तक बढ़ाने पर सहमति दे दी है। कुल बजट 69,515,071 लाख रुपये है। जोखिम कवरेज फसल की बुवाई से लेकर भंडारण तक होगा। पिछले साल किसानों से 8 करोड़ से अधिक आवेदन प्राप्त हुए और 4 करोड़ से अधिक किसानों को लाभ हुआ। किसानों को दावे के रूप में 1,70,000 करोड़ रुपये मिले। इस योजना को 2026 तक बढ़ाया जा रहा है। उन्होंने आगे कहा कि सरकार ने डीएपी को अग्रिम रूप से संग्रहीत करने और 2024 में 1,00,000 करोड़ रुपये का भुगतान करने का निर्णय लिया है। इसके लिए 3850 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं।

पीएम फसल बीमा योजना के अलावा चावल निर्यात को लेकर भी केंद्र सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। चावल पर न्यूनतम निर्यात मूल्य हटा दिया गया है। आज भारत और इंडोनेशिया के बीच गैर-बासमती सफेद चावल के व्यापार को लेकर एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए गए हैं। भारत एक मिलियन मीट्रिक टन गैर-बासमती सफेद चावल का निर्यात करेगा। बता दें कि आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने 2021-22 से 2025-26 तक 69,515.71 करोड़ रुपये के समग्र परिव्यय के साथ प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना और पुनर्गठित मौसम आधारित फसल बीमा योजना को 2025-26 तक जारी रखने को मंजूरी दी।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!