Edited By meena, Updated: 24 Mar, 2023 01:32 PM

करोड़ों रूपये का गबन करने वाला बाबू मिलाप चौहान इंदौर पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है
इंदौर(सचिन बहरानी) : करोड़ों रूपये का गबन करने वाला बाबू मिलाप चौहान इंदौर पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। आरोपी मिलाप चौहान कलेक्टर ऑफिस के लेखा विभाग में पदस्थ था। गबन का मामला सामने आने के बाद कलेक्टर ने सस्पेंड कर दिया था। आरोप है कि बाबू ने पिछले 3 सालों में 5 करोड़ 65 लाख का गबन किया था। राउजी बाजार थाना पुलिस ने मिलाप सहित 29 लोगों के खिलाफ नामज़द एफआईआर दर्ज की है।
बता दें घोटाले का पूरा मामला इंदौर कलेक्टर कार्यालय स्थित ट्रेजरी के अकाउंटेंट के द्वारा जिला प्रशासन की आंख में धूल झोंकते हुए किया गया है। यह घोटाला लगभग एक करोड़ से अधिक का है जिसके बाद जिला प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है। घोटाले के मामले में जानकारी देते हुए कलेक्टर इलैयाराजा ने बताया कि कलेक्टर कार्यालय स्थित ट्रेजरी के अकाउंटेंट मिलाप चौहान जो कि सहायक ग्रेड 3 लेखा शाखा में पदस्थ है कि द्वारा गत 3 सालों में विभिन्न प्रकार के बिलों में हेराफेरी कर उन बिल से प्राप्त होने वाली राशि को अपनी पत्नी के अकाउंट में ट्रांसफर करता था। साल 2020 से लेकर 2023 तक तकरीबन करोड़ों का घोटाला जिला प्रशासन की पहली जांच में सामने आया था।