Edited By meena, Updated: 10 Mar, 2025 08:17 PM

देश के सबसे अर्धसैनिक बल crpf की जन्मस्थल नीमच है। crpf में कोटे से मिलने वाली शराब की तस्करी बड़े पैमाने पर हो रही है...
नीमच (मूलचंद खींची): देश के सबसे अर्धसैनिक बल crpf की जन्मस्थल नीमच है। crpf में कोटे से मिलने वाली शराब की तस्करी बड़े पैमाने पर हो रही है। सोमवार को कनावटी के पास एक ढाबे पर शराब बेचने आए कर्मचारी को आबकारी विभाग की टीम ने रंगे हाथों पकड़ा है। वह ढाबे पर पूर्व में भी कई बार सीआरपीएफ में मिलने वाली शराब को दे चुका है। मुखबिर सूचना के आधार पर आज यह रंगे हाथों पकड़ा गया। स्कूटी क्रमांक एचआर 14 वी 7118 से ज्ञानोदय कॉलेज के पास स्थित ढाबे पर शराब बेचने के लिए आया था। उसके कब्जे से एक पेटी अंग्रेजी शराब (रॉयल चैलेंज) जब्त की गई। आबकारी विभाग द्वारा 34 का प्रकरण दर्ज किया जा रहा है। बताया जा रहा है कि पकड़ाया युवक सीआरपीएफ में जवान है। मौके से शराब के साथ पकड़ने का वीडियो भी वायरल हुआ है, जिसमें वह रौब झाड़ते हुए भी नजर आ रहा है।
कैंटीन में मिलती है शराब
सीआरपीएफ नीमच के कैंटीन पर जवानों और अधिकारियों को उनके कोटे के हिसाब से शराब मिलती है, लेकिन कई लोग उनके हिस्से की शराब बाजार में उंचे दामों में बेच देते हैं। सीआरपीएफ में मिलने वाली शराब को बाहर ले जाना प्रतिबंधित है, पर कई जवानों ने इसे पैसा कमाने का जरिया बना लिया है। बड़े पैमाने पर सीआरपीएफ से बाहर अवैध शराब की तस्करी हो रही है।