Edited By meena, Updated: 02 Sep, 2025 08:15 PM

डबरा में मंगलवार को एक बुरी खबर सामने आई है...
डबरा (भरत रावत) : डबरा में मंगलवार को एक बुरी खबर सामने आई है। जहां डबरा सिटी थाना अंतर्गत शहर के सराफा व्यापारी अनिल सोनी ने सिंध पुल से नदी में कूदकर जान दे दी। बताया जा रहा है कि पैसे के लेन-देन को लेकर अनिल सोनी परेशान थे। सूत्रों की मानें तो इसी मानसिक परेशानी के चलते उन्होंने सिंध पुल से छलांग लगा दी। घटना की सूचना पर पुलिस और SDREF की रेस्क्यू टीम ने सर्चिंग अभियान शुरु किया है।
बताया जा रहा है कि सिंध पुल पर अनिल सोनी स्कूटी से पहुंचे और वहां से छलांग लगाई। उनकी स्कूटी और मोबाइल वहां लावारिस हालत में मिले हैं। इसी के आधार पर पुलिस ने अनिल सोनी की तलाश शुरु की है।