Edited By meena, Updated: 21 Jul, 2022 04:11 PM

रतलाम में हुए नगर निगम चुनाव में आज मतगणना के बाद मिली हार के बाद भी बैंडबाजों के साथ जुलूस निकालने का भाजपा प्रत्याशी का एक वीडियो आज शाम से सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है।
रतलाम(समीर खान): रतलाम में हुए नगर निगम चुनाव में आज मतगणना के बाद मिली हार के बाद भी बैंडबाजों के साथ जुलूस निकालने का भाजपा प्रत्याशी का एक वीडियो आज शाम से सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है। ये वीडियो रतलाम के वार्ड 47 के भाजपा प्रत्याशी शाहिद हुसैन का है। इस वीडियो में शाहिद हुसैन विजयी प्रत्याशी की तरह जुलूस में शामिल होकर वार्ड की जनता का अभिवादन कर रहे हैं। जुलूस में शामिल बैंडबाजों की धुन पर शाहिद हुसैन अपने समर्थकों के साथ जमकर नाचे भी, समर्थकों ने उन्हें कंधे पर उठाया था।

वार्ड 47 से पार्षद चुनाव लड़ रहे शाहिद हुसैन को उनके सामने खड़े कांग्रेस प्रत्याशी से करीब 300 मतों से पराजय मिली। कांग्रेस प्रत्याशी को 1938 वोट मिले जबकि भाजपा के शहीद हुसैन को 1638 वोट मिले।

अपनी पराजय के बाद भी जुलूस निकालने पर शहीद हुसैन का कहना है कि वह केवल जनता का आभार मानने निकले थे। बैंडबाजों के साथ जुलूस निकालने की मंशा मेरे साथियों की रही।