Edited By Himansh sharma, Updated: 31 Jul, 2025 04:36 PM

मध्य प्रदेश के श्योपुर जिले के देहात थाना क्षेत्र अंतर्गत आमलदा गांव में एक दर्दनाक हादसा घटित हुआ
श्योपुर। मध्य प्रदेश के श्योपुर जिले के देहात थाना क्षेत्र अंतर्गत आमलदा गांव में एक दर्दनाक हादसा घटित हुआ। पार्वती नदी का जलस्तर अचानक बढ़ जाने से खेत में काम कर रहे बाप-बेटे की डूबने से मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार, दोनों खेत में रखी पाइप लेने पहुंचे थे।
तभी नदी के तेज बहाव में बह गए और पानी की चपेट में आ गए। ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार घटना उस समय हुई जब पार्वती नदी का पानी अचानक उफान पर आ गया और खेत में भर गया।
गुरुवार सुबह जलस्तर कम होने के बाद ग्रामीणों ने दोनों के शव खेत में एक-दूसरे से लिपटे हुए पाए। इस दिल दहला देने वाले हादसे से पूरे गांव में मातम छा गया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है।