Edited By Himansh sharma, Updated: 27 Jan, 2025 11:37 AM

जबलपुर में पटाखा बाजार में लगी आग
जबलपुर। मध्यप्रदेश के जबलपुर जिले में रविवार को पटाखा बाजार में भीषण आग लग गई। धमाकों की आवाज से आसपास के इलाके में दहशत फैल गई। तत्काल मौके पर फायर ब्रिगेड को बुलाया गया। मौके पर पहुंची 12 से ज्यादा फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने लगभग 2 घंटों की मशक्कत के बाद आग पर किसी तरह काबू पाया। आपको बता दें कि पटाखा मार्केट में 49 दुकानों बनी हुई हैं अगर आग ज्यादा फैल जाती तो हालत बिगड़ सकते थे।
लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह ने जिला प्रशासन, पुलिस, नगर निगम के अग्निशमन दल, स्थानीय नागरिकों और पटाखा व्यापारियों द्वारा बरती गई तत्तपरता की तारीफ भी की है। सांसद आशीष दुबे और विधायक डॉ अभिलाष पांडे भी कठौन्दा पटाखा बाजार पहुंचे और यहां पर स्थिति को देखा।
आग इतनी भीषण थी की पांच दुकानें पूरी तरह से जलकर राख हो गई हैं। आग ने कई दुकानों को अपनी चपेट में लिया। इस आगजनी में किसी के घायल होने की खबर नहीं है। बताया जा रहा है कि शॉर्ट सर्किट के चलते यह आग लगी थी। कलेक्टर दीपक सक्सेना ने रात भर चौकसी बरतने के निर्देश दिए। आग से हुए नुकसान का आंकलन किया जा रहा है