Edited By Himansh sharma, Updated: 16 Jul, 2025 11:30 AM

मध्य प्रदेश के राजगढ़ ज़िले के करेड़ी के पास एक बड़ा हादसा टल गया
राजगढ़। (धर्मराज सिंह): मध्य प्रदेश के राजगढ़ ज़िले के करेड़ी के पास एक बड़ा हादसा टल गया, जब चलती पेट्रोल गाड़ी में अचानक आग लग गई। यह डीलक्स दो पहिया वाहन था, जिसमें एक महिला और एक पुरुष सवार थे। देखते ही देखते आग ने गाड़ी को चपेट में ले लिया।
लेकिन समय रहते दोनों सवार गाड़ी से उतर गए और बाल-बाल बच गए। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, आग संभवतः पेट्रोल लीकेज की वजह से लगी। फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई, लेकिन जब तक आग पर काबू पाया गया, गाड़ी पूरी तरह जल चुकी थी।
बाइक सवार ने सूझबूझ दिखाते हुए तुरंत बाइक को साइड में खड़ा कर दिया था। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक देखते ही देखते बाइक पूरी तरह जलकर खाक हो गई। सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक बाइक पूरी तरह जल चुकी थी। गनीमत रही कि इस हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई।