Edited By Himansh sharma, Updated: 16 Aug, 2025 01:41 PM

मध्य प्रदेश के शहडोल जिले के जैतपुर थाना क्षेत्र के ममरा गांव से एक दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई है।
शहडोल। मध्य प्रदेश के शहडोल जिले के जैतपुर थाना क्षेत्र के ममरा गांव से एक दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई है। यहां घर की सफाई कर रही 24 वर्षीय माया रजक की कूलर से करंट लगने पर मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार माया घरेलू सामान हटा रही थी, तभी अचानक करंट की चपेट में आ गई। उसकी चीख सुनकर परिवार के लोग कमरे में पहुंचे और तुरंत बिजली सप्लाई बंद की। तब तक माया अचेत होकर जमीन पर गिर चुकी थी।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवाया गया। बिजुरी चौकी प्रभारी उप निरीक्षक रामपाल सिंह ने बताया कि मामला नवविवाहिता से जुड़ा है, इसलिए आगे की जांच एसडीओपी स्तर पर होगी। फिलहाल पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।