Edited By meena, Updated: 18 Jul, 2025 12:17 PM

पन्ना जिले में नेशनल हाईवे-39 पर मिनी बस स्टेण्ड कहे जाने वाले डायमंड चौक के पास एक बड़ा हादसा हो गया...
पन्ना (टाइगर खान) : पन्ना जिले में नेशनल हाईवे-39 पर मिनी बस स्टेण्ड कहे जाने वाले डायमंड चौक के पास एक बड़ा हादसा हो गया, जहां सड़क किनारे खड़ी दादा ट्रेवल्स की यात्री बस क्रमांक MP-35, ZD-2194 पर अचानक एक विशाल पेड़ आ गिरा। पेड़ गिरने से बस पूरी तरह चकनाचूर हो गई, जिससे आसपास अफरा-तफरी और हड़कंप मच गया।
बताया जा रहा है कि बस सड़क किनारे खड़ी थी, तभी अचानक से PWD रेस्ट हाउस की बाउंड्री के अंदर लगा भारी-भरकम सागोन का पेड़ तेज आवाज के साथ बस पर आ गिरा। घटना के तुरंत बाद स्थानीय लोग और राहगीर मौके पर पहुंचे। गनीमत रही कि हादसे के समय बस में यात्री नहीं थे, जिससे किसी बड़े जानमाल के नुकसान की खबर नहीं है। हालांकि, बस को भारी क्षति पहुंची है। फिलहाल, पेड़ को हटाने का काम जारी है।