Edited By meena, Updated: 10 Jul, 2025 05:13 PM

दमोह जिले में लगातार हो रही बारिश से सभी नाले नदियां उफान पर हैं। इसी बीच कुछ राहगीर...
दमोह (इम्तियाज चिश्ती) : दमोह जिले में लगातार हो रही बारिश से सभी नाले नदियां उफान पर हैं। इसी बीच कुछ राहगीर व वाहन चालक पुल पार करते समय लापरवाही करते हैं जिसका खामियाजा उनको भुगतना पड़ता है। ऐसा ही मामला दमोह जिले के लकलका गांव के समीप देखने में आया है। जहां बस चालक की लापरवाही से कुछ सवारियों की जान जोखिम में पड़ गई। गनीमत रही की राहगीरों और ग्राम वासियों की तालमेल से सभी को बस में से सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। वहीं बस रात भर वहीं नाले में अटकी रही।
मौके पर उपस्थित लोगों ने बताया कि बस वाला जबरन पुल पर से बस को पार कर रहा था और बस अनियंत्रित होकर पानी में बहने लगी और पुलिया के नीचे उतर गई। पिछला हिस्सा पुलिया पर रह गया। हादसा होते देख कुछ लोग बस के पास लगे पेड़ पर चढ़ गए और अपनी जान बचाने का प्रयास करने लगे। फिर ग्राम वासियों ने रस्सी और एक दूसरे का हाथ पकड़ कर चेन बनाकर बस में सवार लोगों की जान बचाई। मौके पर इमलिया चौकी प्रभारी तथा पुलिस बल मौजूद रहा।

हालांकि दमोह कलेक्टर से इस पूरी घटना पर तत्काल जिम्मदारों पर एक्शन लेते हुए बस चालक और बस मालिक पर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। मामले में दमोह कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर ने राजएक्सप्रेस से खास बात करते हुए बताया कि बस के ड्राइवर और कंडक्टर के खिलाफ मामला दर्ज करने के निर्देश दिए हैं। बस मालिक पर भी कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। पुलिस पेट्रोलिंग होगी और कोटवार की ड्यूटी लगाई जाएगी। सभी अधिकारियों को भी निर्देश दिए गए हैं पुल पुलियों पर निगरानी लगाई जाए।