Edited By Himansh sharma, Updated: 30 Mar, 2025 11:35 PM

रायसेन में किसान के खेत में लगी आग
रायसेन। (शिवलाल यादव): मध्य प्रदेश के रायसेन जिले की सिलवानी तहसील के ग्राम मनकवाडा़ में किसान ब्रजगोपाल गौर के 7 एकड़ खेत में खड़े गेहूं कि फसल में रविवार की दोपहर 12 बजे के लगभग अचानक आग लग गई। जिससे किसान ब्रजगोपाल की खडी़ फसल जलकर राख हो गई है। पड़ोसियों की मदद से सूचना मिलते ही किसान परिवार सहित खेत पहुंचा।
आग में जलती हुई फसल को बचाने गांव वाले पहुंचे और कड़ी मशक्कत के बाद भी लगभग 2 ,3 एकड़ फसल किसान ब्रजगोपाल गौर की जल कर ख़ाक हो गई। साथ ही फायर बिग्रेड सिलवानी को सूचना मिलते ही कुछ समय बाद पहुंची और आग पर काबू पाया जा सका।
पीड़ित किसान ब्रजगोपाल ने बताया कि लगभग एक से डेढ़ लाख रुपए का उसका नुकसान हो गया है। तहसीलदार भरत मांडरे से बात हुईं तो उनके द्वारा बताया कि पटवारी के द्वारा जानकारी मिली है कि बिजली के शॉर्ट सर्किट होने पर आग लगी है। जिसकी समस्त जानकारी प्राप्त हो गई है।