Edited By meena, Updated: 28 Mar, 2025 05:50 PM

मध्यप्रदेश विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने मुख्यमंत्री मोहन से किसानों की फसल ऋण की राशि जमा करने की..
भोपाल (इजहार हसन) : मध्यप्रदेश विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने मुख्यमंत्री मोहन से किसानों की फसल ऋण की राशि जमा करने की अवधि एक महीने बढ़ाए जाने की मांग की है। नेता प्रतिपक्ष ने मांग को लेकर मुख्यमंत्री को पत्र लिखा है।
नेता प्रतिपक्ष ने लिखा है कि कृषि सहकारी संस्थाओं में किसानों की कृषि ऋण की राशि जमा करने की अंतिम तिथि 28.03.2025 निर्धारित की गई है, किसानों की फसल की कटाई पूर्ण रूप से नहीं हो पाई है। जिसके कारण किसान ऋण राशि जमा नहीं कर पा रहें हैं। उन्होंने मुख्यमंत्री से कहा कि किसानों की मांग है कि ऋण राशि जमा करने की अवधि एक माह बढ़ाई जाय।