Edited By Himansh sharma, Updated: 28 Mar, 2025 03:28 PM

खंडवा में आग लगने से तीन दुकान जल गई
खंडवा। (मुश्ताक मंसूरी): मध्य प्रदेश के खंडवा में शॉट सर्किट के चलते तीन दुकानों में भीषण आग लग गई, जिसमें दुकानें पूरी तरह जलकर खाक हो गई हैं। यहां तक कि चिकन सेंटर में रखी मुर्गियां भी आग की चपेट में आने से जल गईं, लोगों ने जान पर खेलकर आग पर काबू पाया उसके बाद फायर फाइटर की गाड़ियां आने पर लोग आक्रोशित हो गए और जमकर जिला प्रशासन पर अपनी भड़ास निकालते दिखाई दिए। दरअसल यह घटना शुक्रवार 11 बजे की बताई जा रही है। जहां मोघट रोड़ थाना क्षेत्र के खानशाहवली वार्ड में शॉट सर्किट के चलते मुख्य मार्ग पर कबाड़ की दुकान में आग लग गई।
देखते ही देखते आसपास की दुकानें भी आग की जद में आ गई थीं। जिसमें एक पान दुकान और चिकन सेंटर भी बुरी तरह जल गए। आग की लपटें देख क्षेत्रवासी बड़ी संख्या में इकठ्ठा होकर आग पर काबू पाने के प्रयास करते रहे और फायर फाइटर का इंतज़ार करते रहे लेकिन 40 मिनट तक भी गाड़ी नहीं आने पर तीनों दुकानें जलकर खाक हो गई। हालांकि लोगों की मशक्कत के चलते आग को फैलने से रोका गया, आग बुझने की कगार पर थी और फिर फायर फाइटर भी आ गई, जिसके बाद आग पर पूरी तरह काबू पाया गया।
रहवासी बोले आपातकालीन सुविधा समय पर क्यों नहीं
घटना में समय पर दमकल वाहन उपलब्ध नहीं होने पर लोगों ने जमकर आक्रोश जताया और कहने लगे कि पिछले 40 मिनट से दमकल को फोन लगा रहे थे। लेकिन कोई ढंग से बात करने को तैयारी नहीं था, जब शहर में यह स्थिति है तो ग्रामीण क्षेत्र में तो ओर भी बदतर स्थिति निर्मित होती है। इनकी लापरवाही पर ठोस कार्रवाई होना चाहिया यह आपातकालीन स्थिति को नहीं समझ पाते अपने लापरवाही रवैये के चलते बड़े नुकसान का खामियाजा जनता को भुगतना पड़ रहा है।