Edited By Himansh sharma, Updated: 14 Sep, 2024 10:45 AM
जबलपुर जिले में शनिवार की सुबह शाहपुरा के पास स्थित एक टायर की दुकान में भीषण आग लग गई
जबलपुर। मध्य प्रदेश के जबलपुर जिले में शनिवार की सुबह शाहपुरा के पास स्थित एक टायर की दुकान में भीषण आग लग गई, आपको बता दें कि आग लगने से दुकान में रखा सामान जलकर राख हो गया है। घटना की जानकारी मिलते ही फायर ब्रिगेड और पुलिस मौके पर पहुंच गई थी और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया, आग बुझाने में 3 घंटे से ज्यादा समय लग गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार यह आग शॉर्ट सर्किट के चलते लगी थी, अच्छी बात यह रही कि समय रहते फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पा लिया। टायर दुकान के मालिक रात को 10:00 बजे दुकान बंद कर घर चले गए थे सुबह 4:00 बजे उनको पड़ोसियों ने सूचना दी कि उनकी दुकान में आग लग गई है।
जानकारी मिलते ही दुकान संचालक तत्काल मौके पर पहुंचे और नगर परिषद में फोन कर दमकल विभाग को इस बात की जानकारी दी गई। शाहपुरा थाना पुलिस भी तत्काल मौके पर पहुंच गई थी वहीं स्थानीय लोगों का कहना है कि समय रहते आग को बुझा लिया गया दुकान के पास पंजाब नेशनल बैंक भी है यहां पर लाखों रुपए सहित ग्राहकों के कई दस्तावेज भी रखे हुए हैं। समय रहते अगर आग पर काबू नहीं पाया जाता तो आग बैंक तक भी पहुंच सकती थी।