खजराना गणेश मंदिर में टला बड़ा हादसा, गुलाल फेंकते समय लगी आग, बाल - बाल बचे पुजारी और श्रद्धालु....

Edited By Himansh sharma, Updated: 25 Mar, 2024 04:17 PM

fire broke out while throwing gulal in khajrana ganesh temple

इंदौर के खजराना गणेश मंदिर में भी आगजनी की एक और घटना सामने आई है।

इंदौर। मध्य प्रदेश में एक ओर यहां उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर के गर्भ गृह में भस्म आरती के दौरान आग लगने की घटना ने पूरे देश में हलचल मचा दी है। आपको बता दें की आग के कारण 14 लोग झुलस गए हैं। तो वहीं इंदौर के खजराना गणेश मंदिर में भी आगजनी की एक और घटना सामने आई है। आपको बता दें कि खजराना गणेश की आरती की जा रही थी। इस दौरान किसी ने स्मोक राड चला दी। इससे आग लग गई। आरती कर रहे पुजारी और मंदिर समिति के अन्य लोगों ने तत्परता से आग पर काबू पा लिया। अन्यथा बड़ा हादसा भी हो सकता था।

PunjabKesari
घटना के दौरान भगवान श्री गणेश की आरती कर रहे पुजारी ने बताया कि उज्जैन हादसे के बाद मंदिर में आए सभी श्रद्धालुओं से कहा गया था कि कोई भी गुलाल या किसी ज्वलनशील वस्तु को ना उड़ाएं। मंदिर के पुजारी सुमित भट्ट ने बताया कि गर्भ गृह के बाहर तुरंत ही आग को बुझा दिया गया था और हालात सामान्य हो गए। उन्होंने कहा कि भगवान श्री गणेश की कृपा से कुछ नहीं हुआ।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!