Edited By Himansh sharma, Updated: 01 Aug, 2025 06:36 PM

इंदौर जिले के एमआईजी थाना क्षेत्र में एक बार फिर ऑनलाइन गेम के कारण नाबालिग द्वारा आत्महत्या की चौंकाने वाली घटना सामने आई है।
इंदौर। (सचिन बहरानी): मध्य प्रदेश के इंदौर जिले के एमआईजी थाना क्षेत्र में एक बार फिर ऑनलाइन गेम के कारण नाबालिग द्वारा आत्महत्या की चौंकाने वाली घटना सामने आई है। 13 वर्षीय बच्चे ने घर में फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। पुलिस ने मामले में मर्ग कायम करते हुए बच्चे का मोबाइल फोन जब्त कर जांच शुरू कर दी है।
बताया जा रहा है कि बच्चा ऑनलाइन फ्री फायर गेम खेलता था और उसमें कुछ रुपए हार गया था। हार जाने के बाद डर और मानसिक दबाव के चलते उसने यह कदम उठा लिया। पुलिस घटना के हर पहलू की जांच में जुटी है।
सोशल मीडिया और ऑनलाइन गेम्स की लत बच्चों को मानसिक रूप से प्रभावित कर रही है। बार-बार जागरूक करने के बावजूद ऐसे मामले बढ़ते जा रहे हैं, जो गंभीर चिंता का विषय है।