Edited By Desh sharma, Updated: 18 Oct, 2025 07:13 PM

छतरपुर पहुंचीं पूर्वी सीएम उमा भारती का एक अलग अंदाज सामने आया है, वो नृत्य करतीं दिखाई दी। उनके नृत्य का वीडियो वायरल हो रहा है। छतरपुर पहुंचीं उमा भारती का एक वीडियो सोशल मीडिया पार जमकर वायरल हो रहा है।
छतरपुर (राजेश चौरसिया): छतरपुर पहुंचीं पूर्वी सीएम उमा भारती का एक अलग अंदाज सामने आया है, वो नृत्य करतीं दिखाई दी। उनके नृत्य का वीडियो वायरल हो रहा है। छतरपुर पहुंचीं उमा भारती का एक वीडियो सोशल मीडिया पार जमकर वायरल हो रहा है। जहां इस वीडियो में वे भगवा कपड़ों में नृत्य करतीं नजर आ रहीं हैं।
बता दें कि मध्य प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती धनतेरस के दिन छतरपुर पहुंचीं थी, जहां वह मुंहबोले भाई राजू फूलवानी के नवनिर्मित घर गई थीं । शहर की पाश कालोनी लोकनाथ पूरम में फूलवानी परिवार ने निजी मकान बनवाए हैं, जिनका अप्रत्यक्ष गृह प्रवेश उद्घाटन उमा भारती से कराया गया है। इसी दौरान उमा भारती ने नृत्य किया