Edited By meena, Updated: 08 Jul, 2024 02:30 PM
मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में एक पूर्व सरपंच के पति कौशल जंगल में बरामद किया गया है...
इंदौर ( सचिन बहरानी ) : मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में एक पूर्व सरपंच के पति कौशल जंगल में बरामद किया गया है। शॉप पर कुल्हाड़ी जैसे धारदार हथियार से हमला करने के निशान पाए गए हैं। पूरा मामला सिमरोल थाना क्षेत्र का है। पुलिस ने शव जप्त कर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवाया है और पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है।
आपको बता दें कि पूरा मामला इंदौर के सिमरोल थाना क्षेत्र के सुर्तीपूरा जंगलों का है। जहां बीते दिन पूर्व सरपंच पति दिलीप चंदेल की गुमशुदगी की रिपोर्ट लिखी गई थी। इसके बाद आज सुर्तीपूरा जंगल में पत्तों से ढका हुआ दिलीप का शव बरामद किया गया है। ग्रामीण डीएसपी उमाकांत चौधरी ने बताया कि कल उनकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज की गई थी और आज इनका जंगल में शव बरामद किया है जो पत्तों से ढका हुआ था। शरीर पर कुल्हाड़ी जैसे धारदार हथियार से करने के निशान हैं। वही पुलिस शव हो जप्त कर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवाया है। साथ ही पूरे मामले की जांच पड़ताल शुरू करती है। बताया जा रहा है दिलीप भाजपा से जुड़ा हुआ था।