Edited By Himansh sharma, Updated: 16 Sep, 2024 04:55 PM

जबलपुर जिले में एक गोल्डन ईगल डिहाइड्रेशन का शिकार हो गया
जबलपुर। मध्य प्रदेश के जबलपुर जिले में एक गोल्डन ईगल डिहाइड्रेशन का शिकार हो गया और कई फीट ऊंचाई से बगीचे में जा गिरा गोल्डन ईगल को गार्डन में पड़ा देख अधिवक्ता अजय तिवारी ने तत्काल इसकी सूचना वन्य प्राणी विशेषज्ञ को दी, जिसके बाद वन्य प्राणी विशेषज्ञ ने मौके पर पहुंचकर गोल्डन ईगल को पानी पिलाया वन विभाग की टीम को सूचना दी गई। कुछ ही देर में वन विभाग के कर्मचारी मौके पर पहुंच गए थे।
गोल्डन ईगल को वेटनरी कॉलेज ले गए। यहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे प्राकृतिक रहवास में छोड़ दिया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार सोमवार को शास्त्री नगर परशुराम चौक में रहने वाले एडवोकेट अजय तिवारी घर के बाहर बने बगीचे में घूम रहे थे उन्होंने देखा कि एक गोल्डन ईगल जमीन पर पड़ा हुआ है, तत्काल उन्होंने फोन कर इसकी सूचना गजेंद्र दुबे को दी।
गजेंद्र दुबे ने पक्षी को पकड़कर उसे पानी पिलाया वन्य प्राणी विशेषज्ञ ने बताया कि इस पक्षी का नाम गोल्डन ईगल है जिसे बाज भी कहते हैं। गोल्डन ईगल डिहाइड्रेशन का शिकार हो गया था वन विभाग से मिली जानकारी के अनुसार गर्मी में प्यास के कारण इसकी हालत ऐसी हुई फिलहाल गोल्डन ईगल स्वस्थ है।