Edited By meena, Updated: 03 Sep, 2024 06:48 PM
गणेश चतुर्थी का पर्व नजदीक है। ऐसे में गणेश जी की प्रतिमाओं का निर्माण शुरू हो चुका है...
इंदौर (सचिन बहरानी) : गणेश चतुर्थी का पर्व नजदीक है। ऐसे में गणेश जी की प्रतिमाओं का निर्माण शुरू हो चुका है। मूर्तिकार अलग-अलग रूप में भगवान गणेश की प्रतिमा को बना रहे हैं। ऐसे में पीओपी और केमिकल युक्त रंगों से मूर्ति के निर्माण पर प्रशासन ने सख्त कार्रवाई के निर्देश जारी किए हैं। प्रशासन की टीम मूर्तियोंकारों पर नजर रखे हुए हैं। गाइडलाइन का पालन न करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
कलेक्टर आशीष सिंह साफ़ किया है कि मूर्ति को लेकर बनी गाइडलाइन का अगर कोई उल्लंघन करता है तो उसके खिलाफ सख्त कारवाई की जाएगी। कलेक्टर आशीष सिंह के मुताबिक़, मूर्तियों के निर्माण में प्लास्टर ऑफ़ पेरिस और केमिकल युक्त रंगों के इस्तेमाल पर रोक लगाईं गई है। इनके इस्तेमाल से पर्यावरण को नुकसान पहुंचता है। कुछ दिनों पहले व्यापारी और मूर्तिकारों को बैठक के माध्यम से गाइडलाइन से अवगत कराया गया था। साथ ही नियमों का उलंघन करने वालों पर सख्त कार्रवाई की भी बात कही गई थी। कलेक्टर ने साफ़ किया है कि मूर्तियों का निर्माण केवल मिटटी से ही किया जाएगा। इसके लिए हिदायत दी गई है। फिलहाल कलेक्टर आशीष सिंह ने समय-समय पर मूर्तियों की जांच के लिए सभी एसडीएम को आदेश भी दिया है।